म्याना में 2023 मे ठाबा पर मिला ब्यक्ति को 1500 किलो मीटर दूर अपने घर परिजनों से मिलाया
घर से बिछड़े कुबेर 11साल बाद अपने परिवार से मिले,,,गुना से 1500 किलोमीटर दूर उड़ीसा अपने घर पहुचे कुवेर हरिजन(संत),,
अक्टूम्बर माह 2023 को म्याना थाना अंतर्गत हाड़ा डुंगासरा होटल से कुवेर जी को रेसकियू कर अपना घर आश्रम शिवपूरी मे भर्ती किया,फिर भरतपुर अपना घर आश्रम मे, भर्ती किया धीरे धीरे पता मिला उनके परिजन उन्हें लेकर अपने घर गए,,उड़ीसा के जिला बरगढ़ के मानपुर गांव के है,
परिवार ने बताया, बिलकुल स्वस्थ थे,2014 मे अचानक घर से गायब हो गए थे,,
ईश्वर की कृपा से सौभाग्य मिल रहा है,लोगो को बंधक मुक्त करा कर,, उनके परिवार जनो तक पहुंचाने का,
आगे भी मुहीम जारी है,
गुना जिले की कुप्रथा जिसमे मानसिक बीमार लोगो को पकड़कर उन्हें बंधक बना कर काम कराते है, इस कुप्रथा के खिलाफ 3 बर्ष से अधिक समय से जंग जारी है,जिला प्रशासन के साथ मिलकर तक़रीबन 150,ओर स्वम द्वारा सैकड़ो लोगो को मुक्त करा कर उनके परिवार खोजा अनेक लोगो को परिवार मिल रहा है,,
30-35 बर्ष बाद भी घर लापता या बिछड़े लोग परिवार तक पहुंच रहे है
इस कु प्रथा के खिलाप जंग जारी रहेगी,,
अगर आपको कोई भी होटल, डाबा, घरों खेतो पर मानसिक बीमार व्यक्ति किसी के यहाँ बंधक होकर काम कर रहे हो तों मुझे फोन करें,
Leave a Reply