गुना पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 78 वहानों पर की गई चालानी कार्यवाही
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सरल, सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में गत दिनांक 20 जून 2025 को शाम 18:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में वाहन चेकिंग हेतु वृहद अभियान चलाया गया। । इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, नशे की हालत में वाहन चला रहे चालकों, क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी बसों आदि सहित अन्य संदेहास्पद वाहनों की बारीकी से जांच की गई ।
जिले में गुना पुलिस के इस वृहद चैकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये कुल 78 वाहनों पर जुर्माने की कार्यवाही कर जिनसे 42,000/-रूपये की समन शुल्क राशि वसूल की गई ।
जयस्तंभ चौराहा पर यातायात पुलिस द्वारा की गई वाहन चेकिंग के दौरा दो मोटर सायकिल चालकों के शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर दोंनो के विरुध्द मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई ।
इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित, सतर्क और जिम्मेदार ढंग से वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया ।
गुना पुलिस आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील करती है कि “ यातायात नियमों का सदैव पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें ” ।
*“ थोड़ी सी लापरवाही, बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है ”*
Leave a Reply