अहमदाबाद विमान हादसे में दिवगंत आत्माओं को भाविप शाखा अहिल्या गुना द्वारा दीप प्रज्वलन कर दी श्रद्धांजलि
_*गुना अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान दुर्घटना के भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कुल 275 लोगों की मौत हुई है। इनमें 241 लोग विमान में सफर कर रहे थे। जिनमें से एक यात्री रमेश विश्वास ही ईश्वरीय चमत्कार से जीवित बचे। *अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को गुना में दी गई श्रद्धांजलि।* अहमदाबाद विमान हादसे के बारे में जिसने भी सुना वही दुखी और गमगीन हो गया। इस दुःख की घड़ी में भारत विकास परिषद शाखा अहिल्या गुना के तत्वाधान में शनिवार को शास्त्री पार्क गुना में सांयकाल 6.30 बजे अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और उन लोगों की आत्मा की शांति के लिए दीप प्रज्वलन कर ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उपस्थित नगरवासियों ने 2 मिनिट का मौन रखकर दुःख जताया। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव नीरज अग्रवाल, प्रांतीय गतिविधि संयोजक संपर्क आनंद कृष्णानी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, शाखा अध्यक्ष इंदु सोनी, सचिव नीरज अवस्थी, उपाध्यक्ष नीति भार्गव, प्रतिभा मिश्रा, संस्कृति गतिविधि संयोजकआशाकिरन कौर, संगठन सचिव आकांक्षा यादव, मीडिया प्रभारी रेनू विकास जैन,श्वेता शर्मा, काव्यांजलि शर्मा, शालिनी धाकड़ ,अनीता सोनी,आशा शर्मा, शकुन सेंगर, संध्या जैन, प्रियंका यादव,मनोरमा रघुवंशी, अनुपमा भार्गव सहित नगर गणमान्य जन उपस्थित रहे। बता दे कि अहमदाबाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है. ये हादसा एविएशन की दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी माना जा रहा है. जिससे पूरे देश में शोक पसरा हुआ है. लोग इस हादसे में मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में आज गुना में भी नगरवासियों द्वारा एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
Leave a Reply