मृगवास थाना पुलिस ने 1 लाख रुपए कीमत का 4 किलो गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

मृगवास थाना पुलिस ने 1 लाख रुपए कीमत का 4 किलो गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

गुना  जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मृगवास थाना पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4.077 किलो गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त की गई है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। इस विशेष अभियान की शुरुआत 12 जून से जिलेभर में की गई है, जो पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर संचालित हो रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व एसडीओपी चांचौड़ा महेन्द्र गौतम के पर्यवेक्षण में मृगवास थाना प्रभारी पंकज कुशवाह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, मृगवास थानांतर्गत सानई चौकी के पास झिरी तिराहे पर पुलिस टीम वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान सानई की ओर से आ रही एक हीरो ग्लेमर मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान श्यामबाबू पुत्र रोडेलाल भील ्र और देशराज पुत्र रामचंद भील दोनों निवासी ग्राम मेरियाखेड़ी खुर्द थाना चांचौड़ा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से प्लास्टिक के कट्टे में रखा हुआ 4.077 किलो गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा तस्करी में उपयोग की गई मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 08 एमसी 8347 भी जप्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए है। इस तरह कुल 2 लाख रुपए का मादक पदार्थ एवं वाहन पुलिस ने बरामद किया। इस प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना मृगवास में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज कुशवाह, सानई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी, सउनि जगदीश जाटव, एएसआई राजेश भिलाला, प्रधान आरक्षक गोविन्द सेन, आरक्षक अमर सिंह रावत, रवि चौहान, नीरज धाकड़, राहुल बघेल, विकास राठौर, नरेंद्र, जितेंद्र, रवि यादव एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।-

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!