सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

मोहन शर्मा म्याना

सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे ने ली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना श्री अभिषेक दुबे द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीईओ जिला पंचायत गुना द्वारा सर्वप्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग अंतर्गत पीएम जनमन की प्रगतिरत आंगनबाड़ी के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए। साथ ही अप्रारंभ आंगनबाड़ी कार्यों को यथाशीघ्र प्रारंभ कराने के भी निर्देश महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला गुना को दिये गए

सीईओ जिला पंचायत गुना द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए बालक/बालिका के अपूर्ण 140 शौचालय एवं 53 अतिरिक्त कक्षों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान जिला गुना को दिये गये।

इसी प्रकार मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत डगबेल रिचार्ज के आरोन के लक्ष्य 399 के विरुद्ध 270, बमोरी के लक्ष्य 560 के विरुद्ध 58, गुना के लक्ष्य 581 के विरुद्ध 347 एवं राघोगढ़ के लक्ष्य 665 के विरुद्ध 568 ही कार्य पूर्ण पाए गए। उन्होंने शेष लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित जनपद सीईओ को दिये गए। वहीं खेत तालाब अंतर्गत बमोरी के लक्ष्य 400 के विरुद्ध 109, चाचौडा के लक्ष्य, 530 के विरुद्ध 382, गुना के लक्ष्य 415 के विरुद्ध 276 एवं राघोगढ़ के लक्ष्य 475 के विरुद्ध 391 ही कार्य पूर्ण पाए गए। उन्होंने शेष लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित जनपद सीईओ को दिये गए। ओल्ड एनआरएम कार्यों में आरोन के लक्ष्य 134 के विरुद्ध 98, बमोरी के लक्ष्य , 64 के विरुद्ध 49, चाचौडा के लक्ष्य, 480 के विरुद्ध 64, गुना के लक्ष्य 245 के विरुद्ध 40 एवं राघोगढ़ के लक्ष्य 318 के विरुद्ध 95 ही कार्य पूर्ण पाए गए। उन्होंने शेष लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश भी सीईओ जिला पंचायत महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गए।

सीईओ जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा 39 नवीन पंचायत भवनों के कार्य प्रारंभ करने, 7 स्वीकृत सामुदायिक भवनों के कार्य प्रारंभ कराने, 15वां वित्त के 95 प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण कराने, प्रधानमंत्री आदी आदर्श ग्राम एवं अनुसूचित बस्ती विकास के प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिये गए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आरोन के 144, बमोरी के 520, चाचौडा के 40, गुना के 605 एवं राघोगढ़ के 284 पात्र हितग्राहियों के आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने आरोन की 87, बमोरी की 62, चाचौडा की 82, गुना की 195 एवं राघोगढ़ की, 169 लंबित सीएम हेल्पलाइन को बंद कराने के निर्देश भी दिये। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शासन की योजनाओं के कार्य रुचि न लेने या लापरवाही से कार्य किया जा रहा है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

बैठक में अति. सीईओ जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला गुना, परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान जिला गुना, संबंधित योजना प्रभारी जिला पंचायत गुना, श्री गौरव यादव सीईओ जनपद पंचायत आरोन, श्री पुष्‍पेन्‍द्र व्‍यास सीईओ जनपद पंचायत बमोरी, श्री गिर्राज दुबे सीईओ जनपद पंचायत चांचौड़ा, श्री गौरव खरे सीईओ जनपद पंचायत गुना सहायक यंत्री, उपयंत्री, एडीईओ, पीसीओ, एपीओ, सहा. लेखाधिकारी जनपद पंचायत समस्त उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!