कलेक्टर ऋषव गुप्ता करेंगे आकाशवाणी खंडवा पर “जल शक्ति अभियान-कैच द रैन” पर विशेष चर्चा।
आकाशवाणी खंडवा पर 13 जून 2025, शुक्रवार सुबह 7:20 बजे, विशेष कार्यक्रम “सुनहरे पल” के अंतर्गत “जल शक्ति अभियान-कैच द रैन” पर खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता विशेष चर्चा करेंगे।कलेक्टर गुप्ता के साथ प्रसारण अधिकारी असीम कैथवास की खास बातचीत प्रसारित होगी,श्रोता इस कार्यक्रम को आकाशवाणी खंडवा के एफएम बैंड 101.2 मेगाहर्ट्ज पर या न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप के माध्यम से सुन सकते हैं।जल संरक्षण के इस महत्वपूर्ण अभियान पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के विचार प्रेरणादायक और जानकारीपूर्ण होंगे।
Leave a Reply