*सद्भावना मंच सदस्यों ने रेलवे जी एम को ट्वीट कर रेलवे संबंधित मांगें भेजी*
खंडवा।सद्भावना मंच सदस्यों ने रेलवे बोर्ड और डी आर एम को ट्वीट कर जनहितकारी मांगें रखीं।
सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि मंच के माली कुआं स्थित कार्यालय में हुई बैठक में सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चंद्र चौरे,गणेश भावसार,सुरेन्द्र गीते,कमल नागपाल,निर्मल मंगवानी,राधेश्याम शाक्य,मनीष गुप्ता, नदीम रॉयल,सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि ने विभिन्न मांगें की।सद्भावना मंच ने मांग की है कि खंडवा से सनावद मेमू ट्रेन का समय संशोधित कर सुबह 6 बजे और शाम में 6 वापसी का समय किया जाना श्रेष्ठ रहेगा।यह विद्यार्थियों, अप डॉउनर्स को सुविधा जनक रहेगा, वहीं इससे अमावस्या और अन्य धार्मिक त्योहारों पर ओंकारेश्वर जाने वाले यात्रियों की भीड़ पर अंकुश लग सकेगा।
अन्य मांग में यात्री ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच की घटती संख्या से यात्रियों को हो रही असुविधा के मद्दे नजर सभी प्रमुख यात्री गाड़ियों में कम से कम चार जनरल कोच लगाए जाने चाहिए।कुछ समय पूर्व ऐसी जानकारी आई थी कि जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे, लेकिन अभी तक यह अमल में नहीं आया है।
अध्यक्ष प्रमोद जैन ने पहले के समान सभी छोटे स्टेशनों के स्टॉपेज फिर से प्रारंभ करने की भी मांग की है, क्योंकि इसके अभाव में इन क्षेत्र वासियों को भारी असुविधा हो रही है।
Leave a Reply