आरोन में वृद्धा की संदिग्ध मौत, सिर पर गंभीर चोट के चलते इलाज के दौरान तोड़ा दम
गुन जिले के आरोन कस्बे में गत देर रात एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। 75 वर्षीय पुष्पा बाई जैन अपने घर में लहूलुहान अवस्था में मिली थीं। सिर पर गंभीर चोट के निशान के साथ उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, पुष्पा बाई जैन अपने बेटे और बहू के साथ आरोन स्थित घर में रहती थीं। उनका एक बेटा पहले ही निधन हो चुका है, जबकि दूसरा बेटा पास में ही अलग रहता है। सोमवार को भोजन करने के बाद वे रोज़ की तरह अपने कमरे में सोने चली गईं। रात लगभग 1 बजे उनकी बहू जब पानी लेने उठी, तो उसने पुष्पा बाई को घर के अंदर जमीन पर बेसुध और खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया। परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। डॉक्टरों के अनुसार महिला को अस्पताल लाते समय होश था, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उनकी हालत बिगड़ती गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह ने बताया कि वृद्धा के सिर पर जो चोट मिली है, वह किसी हमले की वजह से है या गिरने से लगी है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। परिवार के कुछ सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply