विहिप ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

मोहन शर्मा म्याना

विहिप ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

गुना । विश्व हिन्दू परिषद ने दिया ज्ञापन । कैंट पुलिस लाइन में मस्जिद में सरकारी बंगलों की तरफ नये गेट किए गए । कैंट मस्जिद का विस्तार किया जा रहा है । जो कि सरकारी क्वाटर तोड ताड़ कर जगह घेरते जा रहे है । और अभी अभी नए गेट लगा दिए गए है । जिसमें प्रशासन को पूर्व में कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है । प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है । वहीं दूसरी ओर फायरिंग रेंज में एक मजार बना दी गई है । जिले में कई एक स्थानों पर मस्जिद मजार बना कर सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है । ज्ञापन देने वालों में राकेश शर्मा विहिप जिला मंत्री, रामप्रसाद शर्मा विहिप जिला सहमंत्री, दीपक गौड़ विहिप जिला मीडिया प्रभारी, गौरव कुशवाह जिला सह संयोजक बजरंगदल, उपस्थित रहे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!