नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर दिए गए निर्देश।
नगर निगम के कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने एवं जनहित से जुड़े मामलों पर निर्णय लेने हेतु आज आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
*डुप्लीकेट ई-केवाईसी हटाने हेतु निर्देश*
पोर्टल पर वर्तमान में लगभग 3,00,000 ई-केवाईसी दिख रही हैं, जो अनुमानित जनसंख्या से लगभग 1,00,000 अधिक हैं। अतः सभी डुप्लीकेट ई-केवाईसी को हटाने के निर्देश दिए गए हैं
*ऑपरेटर एवं वार्ड स्तर पर आई.डी. वितरण कर लक्ष्यों की पूर्ति करें*
वर्तमान में कुल 50 आई.डी. उपलब्ध हैं, जिन्हें ऑपरेटरों एवं वार्ड स्तर पर वितरित कर अधिक से अधिक कार्य लक्ष्य को पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है।
*4 जून को बावड़ी उत्सव का आयोजन*
दिनांक 4 जून को सीता बावड़ी पर बावड़ी उत्सव का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम में बावड़ी की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, नुक्कड़ नाटक, रंगोली आदि आयोजित करने की योजना बनाई गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को कल प्रातः से ही कार्यक्रम का निमंत्रण वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
*मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा*
बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*अतिक्रमण हटाने के बाद सी एंड डी वेस्ट का निस्तारण*
दूधतलाई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के पश्चात सी एंड डी वेस्ट (निर्माण एवं ध्वस्तीकरण अपशिष्ट) को दो दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए।
*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जांच समिति का गठन*
पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) के अंतर्गत जांच समिति गठित कर उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
*कृत्रिम कुंड में शाफ्ट निर्माण*
भूजल पुनर्भरण हेतु कृत्रिम कुंड में शाफ्ट लगाने तथा 10 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण कर नवीनीकरण के निर्देश प्रदान किए गए।
*लीगेसी वेस्ट का पुनः सर्वेक्षण*
लीगेसी वेस्ट के पुनः आकलन हेतु सर्वेक्षण करवाने के निर्देश भी दिए गए।
*गुरुपूर्णिमा से पूर्व प्रमुख कार्य पूर्ण करें*
दादाजी मंदिर के आसपास नाली, साफ-सफाई, शौचालय, सड़क आदि के सभी महत्वपूर्ण कार्य गुरुपूर्णिमा से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
*नेहरू विद्यालय की बाउंड्री वॉल का कार्य शीघ्र पूर्ण करें*
नेहरू विद्यालय की बाउंड्री वॉल का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराने हेतु कहा गया।
*ट्रांसपोर्ट नगर के प्लॉट्स का निस्तारण*
ट्रांसपोर्ट नगर के शेष प्लॉट्स का निस्तारण नवीन कलेक्टर गाइडलाइन्स के अनुसार कराते हुए फिलिंग की गणना करने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम द्वारा उपरोक्त सभी कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं एवं पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
Leave a Reply