खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में मोघट पुलिस द्वारा की गई आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही,भेजा जेल 

शेख़ आसिफ खंडवा

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में मोघट पुलिस द्वारा की गई आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही,भेजा जेल

थाना मोघटरोड क्षेत्रांतर्गत आदतन अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात राजेश रघुवंशी, अति. पुलिस अधीक्षक शहर महेन्द्र तारनेकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे द्वारा टीम गठित कर थाना प्रभारी मोघटरोड धीरेश धारवाल तथा चौकी प्रभारी रामेश्वर उनि. सुभाष नावडे और स्टाफ को कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।इसी क्रम में थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनावेदकगण के विरुद्ध अंतिम बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गयी थी। अनावेदकगण (1) समीर उर्फ भैय्यु उर्फ छोटा पिता सिराज जाति मुस. उम्र 21 साल निवासी रामेश्वर टेकडा, (2) मो. शाकिब पिता मो. (3) मो. आकिब पिता मो. रफीक जाति मुस. निवासी रामेश्वर टेकडा, (4) आर्यमन उर्फ डम पिता सुंदरलाल उम्र 28 साल निवासी सुंदर नगर सिहाडा रोड खंडवा, (5) हर्ष उर्फ महुआ पिता संजय बसोड उम्र 21 साल निवासी रामेश्वर टेकडा, (6) अमन पिता कल्लू बसोड उम्र 24 साल निवास रामेश्वर टेकडा, (7) मिक्की पिता करण सावले उम्र 35 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी खंडवा, (8) जितेन्द्र पिता गोविंद मालाकार उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिहाडा द्वारा बाउण्ड अवधि में पुनः अपराध घटित किया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए अनावेदकगणों के विरुद्ध धारा 141 BNSS के तहत इस्तगासे तैयार कर मान. एसडीएम. न्यायालय में पेश किया गया था। जिस पर मान. एसडीएम, न्यायालय द्वारा अनावेदकगण के जेल वारंट आदेश जारी किया गये थे जिस पर आज दिनांक 01.06.25 को उक्त 8 अनावेदकगण को मान. एसडीएम. न्यायालय के आदेश के पालन में जिला जेल दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिका:- उक्त अनावेकगणों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने में थाना प्रभारी धीरेश धारवाल, चौकी रामेश्वर के उप निरीक्षक सुभाष नावडे, सउनि. दिनेश कुमरावत, प्रआर. 104 शेखर गुप्ता, प्रआर. 385 दिनेश रावत, आरक्षक संतोष कुमार, पंकज साहू, दुर्गाप्रसाद कुमरे, अजय सोलंकी, आरक्षक विजय उदलकर की सराहनीय भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!