इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा गंभीर अपराध में फरार ईनामी बदमाश/आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भुरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्यालय) संतोष कोल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घटिया विक्रम सिंह चौहान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पानबिहार प्रदीप सिंह राजपुत एवम् टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
फरियादिया मनोरमा निवासी पानबिहार जिला उज्जैन ने रिपोर्ट किया की उसके घर के सामने रहने वाले पति पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए मेरे भाई को गालियां देते हुए युवक द्वारा चाकू से हमला किया गया है। जिस पर से आरोपी निवासी पानबिहार के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए जाकर आरोपी की तलाश हर संभावित स्थान पर की गई,आस पड़ोसियों परिजनों से पूछताछ की गई,मुखबिर पाबंद किए गए। जिस पर से दिनांक 07.05.2023 को फरारी ईनामी बदमाश को कनासिया नाका मक्सी से गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया था 1000 रु का ईनाम घोषित किया गया था।
जप्त हथियार
घटना में प्रयुक्त धारदार चाकु।
सराहनीय योगदान ।
उनि प्रदीपसिंह राजपुत चौकी प्रभारी पानबिहार, प्र. आर. 1751 रविन्द्र मंडलोई, आर. 1806 प्रदीप जायसवाल सैनिक 485 राहुल ।
नोट:- उपरोक्त फरारी ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में आर.1806 प्रदीप जायसवाल की विशेष भूमिका रही है।
Leave a Reply