नव चेयरमेन सुकेश झंवर बुलडाणा का हुआ सम्मान,बुलडाणा अर्बन ग्राहक मिलन समारोह सम्पन्न

शेख़ आसिफ खंडवा

नव चेयरमेन सुकेश झंवर बुलडाणा का हुआ सम्मान,बुलडाणा अर्बन ग्राहक मिलन समारोह सम्पन्न।

खण्डवा। बुलडाणा अर्बन ग्राहक मिलन समारोह में चैयरमेन सुकेश झंवर का हुआ सम्मान।

बुलडाणा अर्बन खण्डवा द्वारा ग्राहक मिलन समारोह व निज भवन स्थानांतरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में अतिथि के रूप में महापौर अमृता यादव, राजेन्द्र जैन,आलोक सेठी, लखनलाल नागौरी,सुनील बंसल,मंगल यादव, पधारे।स्थानीय डायरेक्टर नारायण बाहेती ने बताया कि राधेश्याम जी चांडक के बाद सुकेश जी झंवर को बुलडाणा अर्बन सोसायटी का चेयरमेन बनाये जाने पर अतिथियों स्थानीय डायरेक्टर, सोसाइटी की विभिन्न शाखाओं ,लायन्स, रोटरी,जेसीआई,सामाजिक संस्थाओं व माहेश्वरी, अग्रवाल,जैन व विभिन्न समाज के पदाधिकारियों संस्था अधिकारियों व ग्राहकों द्वारा सुकेश झंवर का सम्मान किया गया। आयोजन में श्याम माहेश्वरी सनावद ने सोसायटी की जानकारी देते हुए नए चेयरमेन का परिचय कराया। महापौर अमृता यादव ने कहाकि सोसायटी से किसान व व्यापारियों को लाभ होगा। सोसायटी द्वारा बैंक कार्यो,वेयरहाउस के साथ सामाजिक कार्य एम्बुलेंस, शववाहिनी,वाटर एटीएम आदि कार्य सराहनीय है। राजेन्द्र चांदमल जैन, आलोक सेठी व लखन लाल नागौरी ने भी सम्बोधित कर शुभकामनाएं दी।स्थानीय डायरेक्टर रामकिशोर मुंदड़ा,विजय राठी,नारायण बाहेती, राजकुमार दासवानी,राजेश जैन मंचासीन रहे। चेयरमेन सुकेश झंवर ने भारत मे सोसायटी के कार्यो की विस्तृत जानकारी व आगामी रूपरेखा बताई। मंचीय कार्यक्रम के पूर्व बुलडाणा अर्बन सोसायटी के स्वयं के भवन में स्थानांतरित होने पर महापौर अमृता यादव व चेयरमेन ने फीता खोलकर उदघाटन किया।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रफुल्ल मण्डलोई द्वारा किया गया।आयोजन में खण्डवा,बड़वाह, सनावद,बुरहानपुर,इंदौर के अधिकारी व ग्राहक व गणमान्यजन उपस्थित हुए। क्षेत्रीय प्रबंधक संजय भुसारी व शाखा प्रबंधक रोहित अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।आभार प्रकट करते हुए नारायण बाहेती ने कहाकि सोसायटी द्वारा खण्डवा को माहेश्वरी समाज के साथ मिलकर स्वर्गरथ व पार्वती बाई धर्मशाला में वॉटर एटीएम की सौगात के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!