इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गुंडे/ बदमाशो/ फरारी /ईनामी/गिरफ्तारी/स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर रोड़ हेमंत सिंह जादौन के नेतृत्व में टीम द्वारा चोरी के अपराध में फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
फरियादी रमेश दास निवासी महिदपुर रोड ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी के मंदिर के पास पांडाल से अज्ञात व्यक्ति एक माइक मशीन,मिक्सर मशीन,मस्कट और मोबाइल फोन चुरा कर ले गए हैं।जिस पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई थी।जिसमें थाना महिदपुर रोड द्वारा पतारसी कर पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मश्रुका कुल कीमती 1,50,000 रू का जप्त किया गया था।
अपराध में एक आरोपी निवासी ग्राम रोहल खुर्द थाना नागदा का फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2,000 रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई थी। जिसे आज दिनांक 09.05.23 को महिदपुर रोड़ से नागदा जाने के रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के लिए पेश किया जावेगा।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी महिदपुर रोड हेमंत सिंह जादौन,उनि मनोहर सिंह नागर,आरक्षक पवन जोशी, आरक्षक रणवीर सिंह,सैनिक बृजेश आरक्षक मुकेश राठौड़ थाना नागदा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a Reply