उज्जैन। सामाजिक संगठन नई पहल नई सोच की सदस्य मेहरान जाफरी को ‘उरूज एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
संस्था के सैयद आबिद अली शाहिद हाशमी ने बताया कि इंदौर में आयोजित मेरिटोरियस एज्यूकेशन कॉन्क्लेव के दौरान मेहरान जाफरी को ‘उरूज एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। मेहरान जाफरी राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं यह पुरस्कार उन्हें उनके पूर्व उपलब्धियों के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। ‘उरोज एक्सीलेंस अवार्ड’ सारको फाउंडेशन एवं निनाद संस्था द्वारा उन प्रतिभाओं को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा, खेल अथवा समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है और दूसरों को प्रेरित किया है। मेहरान जाफरी की यह उपलब्धि युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस खुशी के अवसर संस्था के हफीज खान, जुलफैज़ अली जाफरी, एडवोकेट इसराइल खान मंसूरी, इंजीनियर अब्दुल हकीम खान, शकेब अख़्तर कुरैशी, आजम बेग, बादशाह भाई, लाइक सिद्दीकी, सैयद शाहनवाज अली, सैयद उबेद अली, बरकत खान आदि ने बधाई दी।
Leave a Reply