नारे लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का दिया जागरूकता संदेश
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् परासिया के सी एम सी एल डी पी के छात्र-छात्रो द्वारा अंबाडा, परासिया,इकलहरा,उमरेठ, मोरडोगरी , बेलगांव,मानकादेही,ढाला,आदि गांवों में जल संरक्षण के लिए नारे लेखन कार्य किया गया नारों के माध्यम से गली चौराहे पर लिखकर लोगों को जल कि बर्बादी रोकने का किया जा रहा प्रयास इस कार्यक्रम में बीएस डब्ल्यू, एम एस डब्ल्यू, छात्र -छात्रा परामर्शदाता मनीष कैथवास, रूपेश सूर्यवंशी, शंकर राम प्रजापति, संजय साहू, नविता सिंह, विकास खंड समन्वयक श्री संजीव भावरकर जी उपस्थित रहे
Leave a Reply