परासिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकदी चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया
परासिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक लाख चार हजार रुपये की नकदी चोरी की थी। ये दोनों महिलाएं राजस्थान के कड़िया सासी थाना बौड़ा की रहने वाली हैं।
*सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी*
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर इनकी पहचान की और गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों महिलाओं के पास से 30,000 रुपये नकद बरामद हुए, जबकि चोरी में मदद करने वाले एक पुरुष आरोपी से 41,000 रुपये बरामद हुए। इस तरह कुल 71,000 रुपये की नकदी बरामद हुई है।
*9 मई को हुई थी चोरी*
यह चोरी 9 मई 2025 को हुई थी, जब संतवन्त कौर और उनकी बेटी राजवीर कौर सेंट्रल बैंक से अपनी एफडी तोड़कर रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। वे कैपिटल जनरल स्टोर पर सामान खरीदने के लिए रुके थे, तभी दो अज्ञात महिलाएं उनके पास आईं और उनके पर्स से सारी नकदी चोरी कर ली।
*पुलिस की सतर्कता से हुआ प्रकरण का निराकरण*
परासिया पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस प्रकरण का शीघ्र निराकरण हुआ। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Leave a Reply