अमरपाटन ATM बूथ मामले में मैहर एसपी ने किया खुलासा
12 और 13 मई की दरमियानी रात अमरपाटन थाना क्षेत्र में एटीएम बूथ में लूट की योजना बनाने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मास्टरमाइंड एक अरोपी अभी भी फरार है पूरे मामले पर मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ चंचल नागर, सीएसपी राजीव पाठक,एसडीओपी प्रतिभा शर्मा की मौजूदगी में खुलासा किया है एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया की आरोपियों के कब्जे से ग्राइन्डर मशीन,प्लास और कटर जप्त किया गया है घटना में राजेन्द्र पटेल ,जितेन्द्र पटेल दोनो निवासी खडंसेड़ा को गिरफ्तार किया गया है वही रजनीश पटेल निवासी खडमसेड़ा फरार है जिसकी तलाश की रही है।
Leave a Reply