मैहर, बीट भदनपुर के ग्राम मोहरबा में कुछ पारधी जाति के लोगों द्वारा वन्यप्राणियों का शिकार करने की खबर मिली तुरंत की कार्यवाही

दिनेश यादव मैहर की खबर

वनमण्डल मैहर अन्तर्गत जिला मैहर में दिनांक 22.04.2025 को*

 वनपरिक्षेत्र मैहर के बीट भदनपुर में

दिनांक 21.04.2025 की दरम्यानी रात्रि को वरिष्ठ कार्यालय से सूचना प्राप्त हुई थी कि वन परिक्षेत्र

मैहर, बीट भदनपुर के ग्राम मोहरबा में कुछ पारधी जाति के लोगों द्वारा वन्यप्राणियों का शिकार

किया गया है। सूचना प्राप्त होते ही मुख्य वनसंरक्षक वन वृत्त रीवा श्री राजेश कुमार राय के

निर्देशन, वनमण्डल अधिकारी मैहर/ सतना श्री मंयक चांदीवाल एवं श्री लोकेश निरापुरे प्रभारी

वनमण्डल अधिकारी मैहर / सतना के मार्गदर्शन में उप वनमण्डल अधिकारी मैहर श्री यशपाल मेहरा

के नेतृत्व में परिक्षेत्र अधिकारी मैहर श्री सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो

परिक्षेत्रों का एक दल गठित किया गया एवं वन मण्डल सतना से डॉग स्क्वाड की डीम के साथ

स्थानीय प्रशासन के तहसीलदार की उपस्थिति में दिनांक 22.04.2025 को प्रातः 5:30 बजे प्राप्त

सूचना के आधार पर ग्राम मोहरबा के निवासी पारधी समुदाय के घरों में दबिश दी गई जिसमें

कार्यवाही के दौरान श्री लोकन पारधी के घर से 3 लोहे के छड़ के बल्लम तथा 2 लोहे की कुल्हाड़ी

बेंट लगी, तीतर फंसाने के पिजरे 6 नग, जी.आई तार एक बंडल लगभग 2 कि.ग्रा., लोहे का बका 1

नग रखा हुआ पाया गया और वन्यप्राणी का मांस जो की करीबन 5 कि.ग्रा. था अवैध रूप से रखा

हुआ पाया गया। उपरोक्त की गई कार्यवाही में मौके से वन्यप्राणियों के अवैध शिकार तथा

अवैधानिक सामग्री के संग्रहण के आरोप में सदन पारधी पिता लोकन पारधी, उम्र 20 वर्ष निवासी

ग्राम मोहरबा, थाना बदेरा, जिला मैहर, तुलसाबाई पारधी पति रामकुमार पारधी, उम्र 43 वर्ष निवासी

ग्राम मोहरबा, थाना बदेरा, जिला मैहर, अजीत पारधी पति आंखे पारधी, उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम

मोहरबा, थाना बदेरा, जिला मैहर को वन विभाग की अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

दबिश कार्यवाही के दौरान मौके से तीन संलिप्त आरोपी मौके से फरार हुए हैं जिनकी पतासाजी की

कार्यवाही प्रचलन में है। प्राथमिक विवेचना उपरान्त संबंधित आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण

क्रमांक 959/07 दिनांक 22.04.2025 पंजीबद्ध किया जाकर विधि अनुसार कार्यवाही प्रगतिरत है।

इस उपरोक्त समस्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक भदनपुर श्री शिवकुमार वर्मा वनपाल, श्री सुरजीत

सिंह वनपाल परिक्षेत्र सहायक अमदरा, श्री रामनिवास रावत कार्यवाहक वनपाल, श्री व्यास कुमार

पाण्डेय कार्यवाहक वनपाल, श्री वैजनाथ वर्मा कार्यवाहक वनपाल, श्री शिवम परौहा वनरक्षक, विनीता

गुप्त वनरक्षक, श्रीमती माधुरी चतुर्वेदी वनरक्षक, श्री सुशील पाण्डेय वनरक्षक, श्री घनश्याम कचेर

वनरक्षक, श्री देवेन्द्र किशोर त्रिपाठी वनरक्षक, श्री बालमीक कोल वनरक्षक, श्री रविशंकर शर्मा

वनरक्षक, श्री कृष्णचन्द्र मिश्रा वनरक्षक के साथ वन परिक्षेत्र मैहर एवं अमरपाटन के सुरक्षा श्रमिक

का सराहनीय योगदान रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!