झुर्रे में धूमधाम से मना रामजन्मोत्सव राममय हुई झुर्रे कॉलोनी
परासिया तहसील के ग्राम झुर्रे कॉलोनी में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। झुर्रे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर कॉलोनी भ्रमण के पश्चात् पुनः हनुमान मंदिर पहुंची।
शोभा यात्रा की भव्यता
शोभा यात्रा में बैंड बाजे के साथ सजीव झाकियां निकाली गईं। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता को विराजित किया गया। शोभा यात्रा में जगह जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
रामभक्ति में सराबोर हुई कॉलोनी
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे और पूरा नगर रामभक्ति में सराबोर हो गया। यात्रा के दौरान जय श्री राम और जय सनातन के जयघोष गूंजते रहे।
भंडारे और स्वागत
यात्रा के मार्ग में जगह जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। मुस्लिम समाज द्वारा भी शोभा यात्रा का स्वागत कर भंडारा कराया गया। बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी पारंपरिक परिधानों में रामभक्ति में लीन नजर आए।
यात्रा का समापन
यात्रा का समापन हनुमान मंदिर में आरती तथा विशाल भंडारे के साथ किया गया। श्रद्धालु भगवा ध्वज और श्री राम के चित्रों को लेकर चल रहे थे जिससे पूरी कॉलोनी भगवा रंग में नजर आई।
Leave a Reply