अमरपाटन – जनपद सदस्य व जनपद पंचायत सीईओ का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है।
जहां आज हुई जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जनपद सदस्यों के हंगामे के बाद सीईओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था । निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए जनपद सदस्यों द्वारा जनपद पंचायत सीईओ ओ पी अस्थाना की शिकायत मैहर कलेक्टर से की थी । जिसके बाद देर शाम जनपद पंचायत सीईओ ओ पी अस्थाना ने जनपद कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर अमरपाटन थाने पहुँचे। जहां लिखित आवेदन देते हुए जनपद सदस्यों के पति व अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ अमरपाटन थाने में शिकायत की हैं। साथ ही सीईओ ओ पी अस्थाना द्वारा जनपद की बैठक में अनाधिकृत तरीका से बैठक में शामिल होने वाले जनपद सदस्यों के पति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की व उनके साथ बदतमीजी करने की शिकायत थाने में दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है।
Leave a Reply