अवैध खनन पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई – जेसीबी, डंपर एवं ट्रैक्टर जप्त
आज दिनांक 03/02/2025, तहसील रघुराज नगर अंतर्गत ग्राम खमरिया तिवारियन की शासकीय आराजी नंबर 9 (रकबा 3.577 हेक्टेयर) पर जेसीबी और डंपर के माध्यम से अवैध खनन कर उसे बेचे जाने की सूचना स्थानीय नागरिकों द्वारा प्राप्त हुई।
सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम रघुराज नगर राहुल सिलाडिया, तहसीलदार सौरभ मिश्रा एवं हल्का पटवारी के संयुक्त दल द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण एवं कार्रवाई की गई। मौके पर एक जेसीबी, एक डंपर एवं एक ट्रैक्टर को अवैध खनन एवं लोडिंग करते हुए जप्त कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए सुपुर्दगी बाबूपुर चौकी को सौंपा गया।
प्रथम दृष्टया क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध उत्खनन पाया गया है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
Leave a Reply