उदयपुरा में दिव्यांगजनों के लिए विकासखण्ड स्तरीय शिविर सम्पन्न शिविर में चिन्हांकित 120 दिव्यांगजनों को मिलेंगे कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण सिलवानी जनपद पंचायत प्रांगण में 21 मार्च को लगेगा शिविर

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

एंकर रायसेन जिले के उदयपुरा स्थित जनपद पंचायत प्रांगण में एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए विकासखण्ड स्तरीय उपकरण चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें भारत सरकार की एलिम्कों टीम द्वारा सहायक उपकरण प्रदाय हेतु 120 दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया है। शिविर में मोट्रेड ट्रायसकिल हेतु दो दिव्यांगजनों का, ट्रायसकिल हेतु 16, बैसाखी हेतु तीन, केलिपर्स हेतु 21, कृत्रिम अंग हेतु 10, छड़ी हेतु 20, व्हील चेयर हेतु 10, श्रवण यंत्र हेतु 10, एमआर किट हेतु सात, सीपी चेयर हेतु पांच, एल्बोक्रच हेतु तीन और रोलेटर प्रदाय हेतु तीन दिव्यांगजनों को चिन्हांकित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में दिव्यांगजनों को उनकी पात्रता अनुसार सहायक उपकरण प्रदाय कर शत-प्रतिशत सैचुरेशन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माता एल्मिको के माध्यम से विकासखण्ड स्तर पर असेसमेंट शिविर (उपकरण चिन्हांकन शिविर) आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सिलवानी विकासखण्ड अंतर्गत 21 मार्च को जनपद पंचायत प्रांगण सिलवानी में, बेगमगंज विकासखण्ड अंतर्गत 22 मार्च को जनपद पंचायत प्रांगण बेगमगंज में, बाड़ी विकासखण्ड अंतर्गत 23 मार्च को जनपद पंचायत प्रांगण बाड़ी में, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत 24 मार्च को जनपद पंचायत प्रांगण औबेदुल्लागंज में और सांची तथा गैरतगंज विकासखण्ड अंतर्गत 25 मार्च को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र रायसेन में उपकरण चिन्हांकन शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
इन शिविरों का जिले के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभ मिले, इसके लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा सभी जनपद पंचायत सीईओ को शत-प्रतिशत सेचुरेशन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन के लिए इन शिविरों में सुविधापूर्वक उपस्थित कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, ताकि कोई भी दिव्यांग कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण से वंचित ना रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!