ग्राम सीतापुरी में अखिल विश्व गायत्री,परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में आयोजित तीन दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ
12/1/25 रविवार से विशाल* *मंगल कलश शोभा यात्रा एवम सदग्रंथ यात्रा के* *साथ शुभारंभ होगा,जिसकी पूर्णाहुति* *14/1/25 मंगलवार को भंडारे के साथ संपन्न होंगी*। *यज्ञ के लिए भव्य यज्ञ शाला और पंडाल तैयार हो गया है*। *इस महायज्ञ की तैयारी के लिए ग्राम सीतापुरी के गायत्री परिजनो ने गांव गांव में प्रचार कर आस पास के ग्राम देवरा , अवराल,मोराड़, खंडलाई , अवल्दा आदि गावो में निमंत्रण दिया*। *कार्यक्रम के बारे मे गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गिरधारी लाल मालवीय ने बताया कि शांतिकुज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार के प्रसिद्ध संत श्री प्रताप भाई बर्दे द्वारा इस महायज्ञ का संचालन होगा* । *जिसमे प्रथम दिवस रविवार को मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रात्रि सात बजे से परम पूज्य का संदेश एवम संगीत प्रवचन होगे* । *सोमवार सुबह 8 बजे से तेतीस कोटि देवताओं का आव्हान कर देश और दुनिया में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की जाएगी*। *पश्चात पंच कुंडिय गायत्री महायज्ञ एवं भारतीय संस्कृति में होने वाले नामकरण ,मुंडन ,अन्नप्राशन,विद्यारंभ,*
*पुंसवन,दीक्षा,यज्ञोपवीत आदि संस्कार होंगे।*। *दोपहर 2बजे से तीन जोड़ो का सामूहिक विवाह संस्कार संपन्न होगा।शाम को संगीत, प्रवचन के साथ विशाल दीप महायज्ञ होगा*। *इस महायज्ञ में 20 जोड़े एक साथ बैठ कर हवन करेंगे*। *यज्ञ में पारिया चलेगी जिसमे बारी बारी से सभी को हवन करने का मोका मिलेगा*। *।*इस महायज्ञ में अंतिम दिवस दीक्षा, यज्ञोपवीत संस्कार के साथ नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जाएगा , तथा यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ भंडारा होगा। इस यज्ञ का आस पास के ग्राम में प्रचार प्रसार किया गया । गांव के लोग एवं गायत्री परिवार से जुड़े गायत्री परिवार के परिजन आएंगे* *साथ ही गायत्री परिवार की तहसील की शाखाओं के गायत्री परिवार के परिजन भी सम्मिलित होंगे*।
*यज्ञ की तैयारी के लिए ग्राम सीतापुरी के सरपंच अभय कनेल एवम गायत्री परिवार के परिजन जोतसिह कनेल,अनिल कनेल, कैलाश कनेल, उम्मेद सिंह वास्केल, ,शोभाराम कनेल, के साथ ही पूरे ग्राम के युवा,बुजुर्ग, माताएं,बहनें सभी लगे हैं पूरे ग्राम में उत्साह का माहोल है*।
Leave a Reply