छिंदवाड़ा में संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति का जरूरतमंदों के लिए बड़ा कार्यक्रम

बुद्धनाथ चौहान की खबर

छिंदवाड़ा में संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति का जरूरतमंदों के लिए बड़ा कार्यक्रम

छिंदवाड़ा। कड़कड़ाती ठंड के बीच संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति ने ग्राम पालामऊ के आसपास के हजारों जरूरतमंदों को वस्त्र, मिठाई और जरूरत की सामग्री भेंट की है। इस कार्यक्रम में लगभग 8 हजार से अधिक लोग लाभांवित हुए।

समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि समिति वर्ष भर बच्चे, युवा और बुजुर्गों के लिए सेवा कार्य करते रहती है। जिसमें गर्मी में नि:शुल्क छाछ वितरण, बरसात में पौधारोपण, दीपावली पर्व पर भण्डारे विद्यार्थी शिविर, साधक सम्मेलन लिंगा आश्रम में प्रतिमाह आमवस्या के आसपास भण्डारे आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि समिति ने खजरी गोशाला में कत्ल खाने से बचाई गई सैकड़ों गायों को नया जीवन देने की सेवा भी की है। इसके अलावा, समिति ने पर्यावरण संरक्षण हेतु 25 दिसम्बर के पहले तुलसी पूजन विश्वव्यापी अभियान का आयोजन किया था।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत की सदस्य ललिता घोगें और जिला भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष विलास घोगें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन और समिति के अन्य सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दीं।

कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने जरूरतमंदों की सेवा करने का अपना संकल्प दोहराया है।

हमारे चैनल पर बने रहने के लिए धन्यवाद। हम आपके लिए और भी ताज़ा खबरें लेकर आते रहेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!