बुद्धनाथ चौहान की खबर
छिंदवाड़ा में संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति का जरूरतमंदों के लिए बड़ा कार्यक्रम
छिंदवाड़ा। कड़कड़ाती ठंड के बीच संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति ने ग्राम पालामऊ के आसपास के हजारों जरूरतमंदों को वस्त्र, मिठाई और जरूरत की सामग्री भेंट की है। इस कार्यक्रम में लगभग 8 हजार से अधिक लोग लाभांवित हुए।
समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने बताया कि समिति वर्ष भर बच्चे, युवा और बुजुर्गों के लिए सेवा कार्य करते रहती है। जिसमें गर्मी में नि:शुल्क छाछ वितरण, बरसात में पौधारोपण, दीपावली पर्व पर भण्डारे विद्यार्थी शिविर, साधक सम्मेलन लिंगा आश्रम में प्रतिमाह आमवस्या के आसपास भण्डारे आदि शामिल हैं।













Leave a Reply