चिराग तले अंधेरा: जनपद पंचायत मुख्यालय की ग्राम पंचायत में नल जल योजना बनी मजाक
जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। लगभग 2 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद से ग्रामीणों को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर आरोप लगाया है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, सड़क निर्माण कंपनी द्वारा तोड़ी गई पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए कोई कार्वाई नहीं की गई है।
इसी तरह, ग्राम पंचायत खाप स्वामी के ग्राम घानाखेड़ा में भी नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। लगभग 45 परिवारों की बस्ती में आधे से अधिक गांव को नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
ग्रामीणों ने शीघ्र नल जल योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है। यह मामला प्रधानमंत्री मोदी के “हर घर में नल जल” की योजना को धता दिखा रहा है।
Leave a Reply