जुन्नारदेव के श्रीसमर्थ रूखमांगद ने थांगता नेशनल चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
जुन्नारदेव। ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के 12 वर्षीय कक्षा 7वीं के छात्र श्रीसमर्थ रूखमांगद ने थांगता नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीसमर्थ जिले के पहले खिलाड़ी हैं।
श्रीसमर्थ ने उत्तराखंड हरिद्वार में आयोजित 30वीं सबजूनियर एवं सीनियर थांगता नेशनल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने सेकंड स्टाइल -29 कि.ग्रा.वजन सबजूनियर वर्ग की फाइट में रजत पदक जीता।
श्रीसमर्थ को इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, जिला प्रशासन, और अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। उनकी इस उपलब्धि ने जिले को गौरवान्वित किया है और उन्हें भारतीय थांगता टीम में शामिल होने की पूर्ण संभावना है।
Leave a Reply