नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
चैत्र नवरात्र पर्व 22 मार्च से: तिथि क्षय नहीं होने से इस बार पूरे नौ दिन का रहेगा नवरात्र उत्सव,
गज केसरी योग में नौका पर सवार होकर आएंगी देवी मां दुर्गा
रायसेन। मीन मलमास के बीच बुधवार बाइस मार्च से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के महापर्व चैत्र मास के नवरात्र के त्यौहार की शुरुआत उत्तर भाद्रपक्ष नक्षत्र तथा शुक्ल-ब्रह्मयोग में होगा। साथ ही गुड़ी पड़वा अर्थात हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 भी शुरू होगा। तिथि क्षय नहीं होने से भक्त नौ दिनों तक आदि शक्ति स्वरूपा मां जगदंबे की विभिन्न रूपों की पूजा आरती कर देवी के भक्त उपवास भी रखेंगे ।
ये रहेंगे शुभ मुहूर्त…..
घटस्थापना के लिए सुबह 6.33 से 7.40 बजे का समय श्रेष्ठ रहेगा। माता के मंदिरों के साथ ही घरों में घट स्थापना होगी। खेड़ापति माता मंदिर,हिंगलाज माता मंदिर बाड़ी काली कंकाली गुदावल ,माता छौलेवाली मंदिर शक्तिपीठ खण्डेरा, हर सिद्धि माता शक्तिपीठ परवरिया,पहाड़ों वाली माता नरवर
सहित अन्य देवी मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरण हैं। धर्मशास्त्री पं.ओमप्रकाश शुक्ला सौजना पण्डित राममोहन चतुर्वेदी मुकेश भार्गव ने बताया कि मां दुर्गा का नौका पर आगमन और प्रस्थान नर पर होगा। इस दौरान बारिश के योग भी बन रहे हैं। जगत जननी मां दुर्गा के आगमन के समय चंद्रमा, सूर्य, बुध व गुरु मीन राशि में रहेगा। वहीं, नववर्ष का प्रवेश मीन लग्न में होने से उदित काल में गज केसरी योग बनेगा। ज्ञान के देवता बृहस्पति मीन राशि और शनि स्वराशि कुंभ में रहेगा। इसके अलावा खरीदारी के लिए 10 से अधिक शुभ योग भी बनेंगे।
ऐसे तय होती है माता की सवारी….
पण्डित कृष्ण मोहन चतुर्वेदी, उपेंद्र शुक्ला भगवान दास दीक्षित के मुताबिक प्रतिपदा पर शनिवार-रविवार हो तो हाथी, सोमवार-मंगलवार हो तो अश्व, गुरुवार-शुक्रवार हो तो डोली और बुधवार होने पर माता की सवारी नाव पर होती है। वहीं, नवरात्रि के पहले तीन दिन मां दुर्गा, अगले तीन दिन मां लक्ष्मी और शेष तीन दिन मां सरस्वती को समर्पित होते हैं।
22 मार्च : उत्तराभाद्रपक्ष नक्षत्र, शुक्ल—ब्रह्मयोग
23—24 मार्च : सर्वार्थसिद्धि, राजयोग
25, 26 मार्च : रवियोग
27 मार्च : सवार्थसिद्धि, कुमारयोग, अमृतसिद्धियोग
28 मार्च : द्विपुष्कर, राजयोग
29 मार्च : रवियोग
30 मार्च : सवार्थसिद्धियोग, रवियोग, गुरुपुष्य योग में श्रीरामनवमी
Leave a Reply