सुसनेर। रविवार को उज्जैन से राजस्थान के झालावाड़ में आयोजित कथा के लिए प्रस्थान कर रहे महामंडलेश्वर स्वामी भगवता नंद गिरी भगवान बापू का स्थानीय उज्जैन झालावाड़ मार्ग पर रेस्ट हाउस के समीप स्थित श्री बालाजी गैस एजेंसी पर समाजसेवी कैलाश नारायण बजाज एवं अशोक कुमार बजाज ने अपने परिवार के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अभिषेक बजाज, अभिजीत बजाज, राजेश राठौड़, अमरसिंह विश्वकर्मा, प्रकाश यादव, प्रेमसिंह परमार, शिव कारपेंटर सहित बजाज परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। सभी ने महामंडलेश्वर भागवता नन्द गिरी का हारफुल माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया।
चित्र : सुसनेर में महामंडलेश्वर भागवता नंद गिरी का स्वागत करते सुसनेर के बजाज परिवार के सदस्यगण।
Leave a Reply