अनसुलझे मामले को सुलझाने पर सुसनेर के तत्कालीन थाना प्रभारी गगन बादल को डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर किया सम्मानित

राजेश माली सुसनेर

अनसुलझे मामले को सुलझाने पर सुसनेर के तत्कालीन थाना प्रभारी गगन बादल को डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर किया सम्मानित

सुसनेर। मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस में डीजीसीआर (महानिदेशक प्रशस्ति पत्र) पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किए। उक्त सम्मान पाने वालों में सुसनेर, आगर एवं बडौद में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे तत्कालीन थाना प्रभारी गगन बादल को भी भोपाल में आयोजित उक्त कार्यक्रम में डीजीपी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क देकर सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान उनको उज्जैन में थाना प्रभारी रहते हुए लंबे समय से अनसुलझे मामले को सुलझाने के लिए आगर मालवा के नाम से प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर डीजीपी श्री सक्सेना ने सभी पुलिसकर्मियों की लगन और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कई चुनौतियों के बावजूद अपराध नियंत्रण और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके अथक प्रयासों ने जन सेवा का एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। उन्होंने उनकी सफलता में उनके परिवारों के महत्वपूर्ण सहयोग को भी स्वीकार किया। उन्होंने पुलिस से अपराधों पर नियंत्रण करते हुए कमजोर वर्गों और महिलाओं के प्रति संवेदनशील बने रहने का आग्रह किया।

ऐसे आयोजनों से पुलिस का मनोबल बढ़ता है: डीजीपी

पुलिस मुख्यालय के ऑफिसर्स मेस में आयोजित समारोह में डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने अपनी स्थापना के बाद से ही कानून व्यवस्था, शांति, आपसी प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने में अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के काम को मान्यता देने से उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को इन सम्मानितों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का कोई निजी जीवन नहीं होता और उन्हें चुनौतियों के बीच अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इसलिए अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं।

इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में एडीजी राकेश गुप्ता, आईजी रुचि वर्धन मिश्र एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

चित्र 1 : सुसनेर के तत्कालीन थाना प्रभारी गगन बादल को भोपाल में सम्मानित करते डीजीपी।

चित्र 2 : अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी किया गया सम्मान।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!