अवैध मादक पदार्थ गांजे के लिए उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही,गांजे के 450 पौधे वजनी 70 किलो 100 ग्राम कीमती 5 लाख 60 हजार जप्त व एक आरोपी गिरफ्तार ।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन मैं जिले में अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस थाना खाचरोद पर सूचना पर आरोपी कन्हैयालाल पिता भैरुलाल धाकड़ उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम आक्या जागीर के विरुद्ध कार्यवाही की।
कन्हैयालाल पिता भैरुलाल धाकड़ निवासी आक्याजागीर ने जंगल में अपने खेत पर तुवर की फसल व चरी की आड़ में गांजे के पौधे लगा रखे थे। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पुष्पा प्रजापत के निर्देशन में पुलिस थाना खाचरोद द्वारा टीम का गठन कर त्वरीत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की जिसमें आरोपी के खेत से कुल 450 गांजे के पौधे बरामद किये जिसका वजन 70 किलो 100 ग्राम कीमती 5 लाख 60 हजार रुपये है। आरोपी कन्हैयालाल पिता भैरुलाल धाकड़ निवासी आक्याजागीर को गिरफ्तार किया। मौके की कार्यवाही उपरांत आरोपी के विरुद्ध थाना खाचरोद में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य – श्रीमती पुष्पा प्रजापत अअपु खाचरोद, श्री धनसिंह नलवाया थाना प्रभारी खावरोद, उनि शांतिलाल मौर्य चौकी प्रभारी चापाखेड़ा, उनि मोनिका तिवारी, सउनि प्रकाश डाबर, सउनि हरिओम यादव, प्र.आर. महेन्द्र राड़ोदिया, आर. दिनदयाल धनगर, आर. योगेन्द्र चौहान, आर. कृष्णा वैरागी, आर. हेमेन्द्र सिंह, आर. रवि बैरागी, आर. महेश परमाल ।
Leave a Reply