उज्जैन की बेटी चंद्रिका ने ऑल इंडिया में पाई छठी रैंक
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजिनीरिंग सेवा परीक्षा 2024 में सफलता पाने वाली चंद्रिका वर्तमान में भारत डायनामिक लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर हैदराबाद में पदस्थ
उज्जैन। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजिनीरिंग सेवा परीक्षा 2024 में उज्जैन की बेटी चंद्रिका गाडगिल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन में ऑल इंडिया में छठी रैंक प्राप्त करते हुए सफलता प्राप्त की है।
उज्जैन में फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान निवासी चंद्रिका के पिताजी संजीव गाड़गिल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में रीजनल मैनेजर भोपाल हैं वहीं माताजी संजना गाडगिल लोकमान्य टिळक स्कूल में वरिष्ठ व्याख्याता हैं। पिता संजीव गाडगिल ने बताया कि चंद्रिका वर्तमान में रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत डायनामिक लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर हैदराबाद में पदस्थ है। चंद्रिका प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रहीं इसके साथ ही कत्थक नृत्य में भी रूचि रखने वाली चंद्रिका ने इसमें भी सीनियर डिप्लोमा किया। इंजिनीरिंग सेवा परीक्षा 2024 में फरवरी में प्री एग्जाम, मैन्स जून में तथा अक्टूबर माह में इंटरव्यू हुए। परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर चंद्रिका द्वारा ऑल इंडिया में छठी रैंक प्राप्त करने पर परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। चंद्रिका की सफलता में उसकी दादी जयश्री गाडगिल का विशेष मार्गदर्शन रहा है।
Leave a Reply