हितग्राही पात्रता पर्ची के लिये सचिव/ रोजगार सहायक से करें संपर्क।
*शासन द्वारा असंगठित एवं प्रवासी श्रमिकों (ई-श्रम कार्डधारी) की अस्थायी पात्रता जारी किया जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। जिसमें हितग्राही अपना ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड एवं समग्र परिवार आईडी पंचायत/नगर निकाय में जमा कर अपनी अस्थायी पात्रता पर्ची बनवा सकते हैं तथा ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा नवीन पात्रता पर्ची हेतु माह जुलाई, अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर में आवेदन किया गया था, उनकी पात्रता जारी की गई है, वह स्थानीय निकाय में सचिव/रोजगार सहायक से संपर्क कर अपनी पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।*
*जिनकी पात्रता पर्ची का राशन शासन द्वारा आगामी माह में जारी किया जाएगा तथा जिनके द्वारा राशन पर्ची में नाम जुड़वाये गये हैं उनकी पात्रता पर्ची भी आगामी माह में जारी होगी। ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा पात्रता पर्ची के संबंध में 181 सीएम हेल्पलाईन पोर्टल या अन्य माध्यम से कोई शिकायत की गई है वह पंचायत/नगर निकाय से अपनी पात्रता पर्ची प्राप्त कर उक्त शिकायत को बंद करावें।*
Leave a Reply