खण्डवा जिले का मेडिकल कॉलेज एक मील का पत्थर हो रहा है साबित:सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल

शेख आसिफ खंडवा

खण्डवा जिले का मेडिकल कॉलेज एक मील का पत्थर हो रहा है साबित:सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय खण्डवा का भूमिपूजन,

खण्डवा।। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से आयु सत्तर पार आयुष्मान उपहार योजना का शुभारंभ एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में 3 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व 5 शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों का भूमिपूजन व स्वास्थ्य विभाग के यू-विन पोर्टल व अनेक डिजिटल नवाचारों को भी वर्चुअली लॉन्च किया गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस शुभारंभ व भूमिपूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मेडिकल कॉलेज में दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा धनवंतरी भगवान की पूजा कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा नर्सिंग कॉलेज का भूमिपूजन विधिवत किया गया।

 कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मादी जी ने लगभग 12 हजार 8 सौ 50 करोड़ रूपये के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम स्वास्थ्य के क्षेत्र में सम्पन्न किए है। उन्होंने कहा कि खण्डवा के लिए भी एक बड़ी सौगात प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने दी है, जिसमें लगभग 14 करोड़ रूपये लागत से यहां नर्सिंग महाविद्यालय का भवन बनेगा। भवन के साथ ही सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं देने का काम भी सरकार द्वारा किया जायेगा। सांसद श्री पाटील ने कहा कि खण्डवा जिले का मेडिकल कॉलेज एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। खण्डवा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर एवं आसपास के जिले के मरीज भी यहॉं इलाज कराने आते है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान से कम नही हैं, क्योंकि यहां जो भी मरीज आता है उनका इलाज बिना भेदभाव के साथ किया जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे हम भगवान पर विश्वास करते है, वैसे ही देश की जनता डॉक्टरों पर विश्वास करती है, क्योंकि डॉक्टर भी मरीज के विश्वास पर खरा उतरकर उनका बेहतर इलाज कर अच्छा करने का प्रयास करते हैं।

 कार्यक्रम में खंडवा विधायक श्रीमति कंचन तनवे ने संबोधित करते हुए कहा कि 14 करोड़ रू. की लागत से निर्मित होने वाला नर्सिंग कॉलेज के भवन की आज भूमिपूजन होने वाली है, यह हमारे लिए हर्ष का विषय हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हमारा देश शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि गरीबों के सपनों को साकार करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के युवाओं का सपना पूरा करने का भी काम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने किया है।

    कार्यक्रम में महापौर श्रीमति अमृता यादव ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों का 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। महापौर श्रीमती यादव ने कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य के लिए एवं उनके जीवन की खुशहाली के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर 260 सीटर का एक होस्टल एवं 60 सीटर का कॉलेज भवन बनाया जायेगा।

आनंद नगर स्थित मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता यादव,विधायक कंचन तनवे,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति पिंकी वानखेड़े, जिला अध्यक्ष सेवा दास पटेल राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना प्रवक्ता सुनील जैन धर्मेंद्र बजाज कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू सी.एम.एच.ओ. डॉ. ओ.पी. जुगतावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी द्वारा किया गया आभार मेडिकल कॉलेज के डीन श्री दादू ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!