लोकल फार वोकल का संदेश देने के लिए सांसद महापौर और विधायक दीपावली की खरीदी करने निकले बाजार में,गरीब परिवार के धर भी दीप जले, दीपावली मने, इसकी भी चिंता हम करें,ऑनलाइन नहीं लोकल बाजार से खरीदी करें, ,,सांसद श्री पाटिल

शेख आसिफ खंडवा

लोकल फार वोकल का संदेश देने के लिए सांसद महापौर और विधायक दीपावली की खरीदी करने निकले बाजार में,गरीब परिवार के धर भी दीप जले, दीपावली मने, इसकी भी चिंता हम करें,ऑनलाइन नहीं लोकल बाजार से खरीदी करें, ,,सांसद श्री पाटिल,,

खंडवा।। हमारी आपकी दीपावली के साथ ही उस गरीब परिवार के यहां भी दीप जले और दीपावली मने इसके लिए हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकल फार वोकल के सिद्धांत को अपनाकर दीपावली पर ऑनलाइन खरीदी ना करते हमारे यहां तैयार एवं बनी हुई दीपावली की सामग्री बाजार जाकर खरीदें ताकि उन परिवारों के यहां भी दीपावली उत्साह के साथ मन सके, यह बात धनतेरस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय खंडवा में घंटाघर के आसपास लगी दुकानों से दीपावली की सामग्री खरीदते समय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहीं, श्री पाटिल ने कहा कि सक्षम लोग तो दीपावली अच्छी तरह से मना लेते हैं लेकिन हम उन करीब परिवारों के बीच पहुंचकर दीपावली सामग्री उन्हें भेंट कर उनके धर पर दीपावली पर अंधेरा ना रहे इसकी भी चिंता करें, यही पुण्य कार्य होगा और हमारा दीपावली मनाना भी सार्थक होगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि धनतेरस एवं धनवंतरी दिवस पर सांसद ज्ञानेश्वर पटेल तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के दर्शन कर खंडवा पहुंचे, मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात श्री पाटिल लोकल फार वोकल का संदेश देने के लिए घंटाघर पहुंचे और दीपावली पर गृह उपयोगी लगने वाली झाड़ू,मिट्टी के दिए, मिट्टी की बनी लक्ष्मी जी की प्रतिमा, आरती करने का पीतल का दीपक, व

 अन्य सामग्री बाजार पर फुटपाथ पर बैठे लोगों से खरीदी, साथ ही दुकानदारों का स्वागत करते हुए उन्हें धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं भी दी, सराफा बाजार से भी सांसद श्री पाटिल ने लक्ष्मी जी के चांदी के सिक्के की खरीदी करते हुए सर्राफा व्यवसाययों को भी दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की, इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ विधायक कंचन मुकेश तनवे,जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना परमजीत सिंह नारंग, प्रवक्ता सुनील जैन, धर्मेंद्र बजाज, मोहन गंगराड़े, आशीष चटकेले, अनूप पटेल चंद्रेश पचौरी, भरत पटेल, कपिल अनजने, विजय महाजन, अनिल भगत, अशोक पटेल सहित पार्टी के कार्यकर्ता साथ थे,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!