मुख्यमंत्री जी द्वारा मंदसौर से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की द्वितीय किश्त की राशि का किया गया अंतरण सिंगल क्लिक के माध्‍यम से लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि अंतरित की गई

मुख्यमंत्री जी द्वारा मंदसौर से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की द्वितीय किश्त की राशि का किया गया अंतरण सिंगल क्लिक के माध्‍यम से लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में सहायता राशि अंतरित की गई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 10वीं किश्त के राशि वितरण का कार्यक्रम मंदसौर जिलें से किया गया है। इसके तहत 81 लाख से ज्यादा लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 1,624 करोड़ रूपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम में अंतरित की गयी। राज्य सरकार द्वारा प्रति चार माह पश्चात (दिसंबर-मार्च, अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर के मध्य) वर्ष में तीन बार प्रति परिवार रूपये 2000/- का भुगतान कृषकों के बैंक खातों में किया जाता है।

आज उक्‍त कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण जिला कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1 लाख 65 हजार 223 हितग्राहियों का भुगतान आधार से लिंक बैंक खाता में कुल 33 करोड़ लगभग राशि का भुगतान किया गया। इस दौरान विधायक श्री पन्‍नालाल शाक्‍य, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिकरवार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि श्री विकास जैन नखराली, श्री रमेश मालवीय सहित कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा सहित कृषक हितग्राहीगण उपस्तिथ रहे

Department Of Revenue, Madhya Pradesh

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!