उमरियाअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला उमरिया की कार्यकारणी घोषित- श्री कैलाश द्विवेदी बने विभाग संयोजक, हरीश विश्वककर्मा बने जिला अध्यक्ष
50 वर्षो से ग्राहक संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत देशव्यापी संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला उमरिया की कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष श्री हरीश विश्विकर्मा व जिला सचिव मनोज सिंह चौधरी उपाध्य्क्ष, कोषाध्यक्ष, तहसील संयोजक, आयाम प्रमुख समेत 30 लोगों की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। ग्राहक पंचायत द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कराने से लेकर स्थानीय स्तर पर व्य्क्तिगत व सामूहिक स्तर पर ग्राहकों की शोषण से रक्षा के लिये प्रयास होते आ रहे है। उसी क्रम में उमरिया जिले की स्थानीय समस्यांओं पर जनता को जागरूक कर शोषण पर नियंत्रण लगाने हेतु कार्य होंगे।
कार्यकारिणी गठन हेतु प्रांत उपाध्य्क्ष श्री अजय मिश्रा द्वारा कार्यकर्ताओं को जोड़ने व नियमित बैठकों के महत्वों पर प्रकाश डाला एवं प्रांत के सह संगठन मंत्री श्री गौरव सिंह भदौरिया द्वारा समाज में संगठन की भूमिका के विषय में बताया गया। शहडोल संभाग के विभाग संयोग श्री कैलाश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि उमरिया जिले की समस्याओं की दृष्टि से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बहुत ही महत्वेपूर्ण संगठन सिद्ध होगा।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन में जिले की इकाई में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री हरीश विश्विकर्मा, जिला उपाध्याक्ष- श्री सुशील कुमार गौतम, श्री दिलीप सचदेव, श्रीमती शैलजा राय, श्री रामबहादुर सिंह, जिला सचिव- श्री मनोज सिंह चौधरी, सहसचिव-श्री कमलेश सिंह कुशराम, सचिन पाण्डे, संदीप तिवारी, कोषाध्याक्ष- श्री मुकेश तिवारी एवं कार्यकारणी सदस्य श्री रामानंद द्विवेदी, श्री पुष्पराज सिंह बघेल, श्री कैलाश सिंह, श्री अरूण द्विवेदी, श्री बहादुर सिंह, रसिक खण्डेलवाल, शंकर दयाल नामदेव, अश्विन बाधवा को नियुक्ती किया गया है। आयामों के दायित्व में विधि आयाम प्रमुख श्री आनंद श्रीवास्तव, सहप्रमुख- श्री अमित द्विवेदी, महिला जागरण प्रमुख- श्री मती रचना गौतम, सह प्रमुख- श्रीमती सुधा द्विवेदी, श्रीमती रानी शुक्ला, रोजगार स्रजन प्रमुख- ओमप्रकाश गौतम, सहप्रमुख- हरीश तिवारी, प्रचार प्रमुख- कृष्णे गोपाल पाण्डेय, सह प्रमुख- संजय तिवारी, पर्यावरण आयाम प्रमुख- कमलनंदा, सह प्रमुख- अंजनी मिश्रा, प्रभात द्विवेदी को एवं तहसील बांधवगढ़ के संयोजक श्री आशीष खट्टर, चंदिया तहसील के संयोजक श्री रोहित तिवारी, तहसील नोरोजाबाद – अनिल मिश्रा, तहसील पाली संयोजक – प्रवीण तिवारी को दायित्व प्रदान किया गया है। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सचिव श्री मनोज सिंह चौधरी द्वारा किया गया एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के समस्त नव-नियुक्त् पदाधिकारियों को शुभचिंतको द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी है।। उमरिया से संजय तिवारी की रिपोर्ट
Leave a Reply