अंतर्धमीय विवाह के विरोध में राठौड़ समाज ने सोपा ज्ञापन द केरला मूवी की तर्ज पर फसाया गया लड़की को
लव जिहाद के जाल में फंसी इंदौर की निवासी अंकिता राठौड़ गत दिनों जबलपुर न्यायालय द्वारा सूचना जारी की जाती है कि 12/11/2024 को अंकिता और सिहोरा निवासी हसनैन का विवाह जबलपुर न्यायालय में होना है यह सूचना मिलते ही हिंदू संगठन सक्रिय रूप से सामने आया और पुरजोर विरोध किया।
राठौड़ समाज युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष कन्हैया राठौड़ द्वारा बताया गया कि प्रदेश एवं पूरे भारत में राठौड़ समाज एवं हिन्दू संगठन इस विवाह का पुरजोर विरोध कर रहा है अंकिता के ऊपर दबाव बना कर उसे ब्लैकमेल कर के विवाह के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है वहीं सोशल मीडिया पर लड़की के द्वारा एक वीडियो भी वायरल करवाया गया की वह स्वयं की इच्छा से यह विवाह करना चाहती है जो कि पूर्ण रूप से गलत है राठौड़ समाज तहसील मनावर के तत्वधान में कल पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया की इस मामले को गंभीर रूप से संज्ञान में ले ओर मामले की वांछित कारवाही कर इस अंतर्धमीय विवाह को रोकने में प्रशासन सहयोग करे।
ज्ञापन देने राठौड़ समाज तहसील अध्यक्ष हेमंत राठौड़,महिला मंडल अध्यक्ष शारदा राठौड़,सोहन राठौड़ रवि राठौड़ मांगीलाल राठौड़,राहुल राठौड़ त्रिलोक राठौड़, सुभाष राठौड़, महेंद्र राठौड़,दिलीप राठौड़ एवं हिन्दू संगठन के पदाधिकारी और तहसील के अन्य समाज बंधु मौजूद थे।
Leave a Reply