देश के पूर्व गृह मंत्री श्री सेठी की 104 वी जन्म जयंती पर याद किया,भारतीय राजनीति में ईमानदारी , कर्मठता , कुशल प्रशासक के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे

इरफान अंसारी उज्जैन

देश के पूर्व गृह मंत्री श्री सेठी की 104 वी जन्म जयंती पर याद किया,भारतीय राजनीति में ईमानदारी , कर्मठता , कुशल प्रशासक के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे

इंदौर / भारतीय राजनीति में निष्ठा , समर्पण व ईमानदार राजनीति के शशक्त हस्ताक्षर रहे देश के पूर्व गृह मंत्री व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाशचन्द जी सेठी की 104 वी जन्मजयंती पर सेठी विचार मंच एवम दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा संयुक्त रूप से सेठी हॉस्पिटल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री सेठी के कार्यों को याद किया गया । वक्ताओं ने कहा की सेठी जी ने अपना पूरा जीवन जन सेवा में ईमानदारी के साथ समर्पित किया । उनका लंबा राजनीतिक सफर अंतिम समय तक नैतिक मूल्यों , स्वच्छ राजनीति और आदर्शो पर कायम रहा । नेहरू मंत्रिमंडल से ले कर राजीव गांधी जी के मंत्रिमंडल तक अनेकों उच्च पदों पर रहकर भी अपने आपको ईमानदार बनाए रखा । काजल की कोठरी में भी अंत तक श्वेत रहे । देश में उनकी ईमानदारी की मिसाल स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हे।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप राजपाल , संजय जैन , मनीष अजमेरा , संजय बाकलीवाल , चंदू अग्रवाल ,आनंद कासलीवाल , इश्तेहाक सोलंकी , कैलाश वेद , निर्मल कासलीवाल , नेम लुहाड़िया , सुशील गोधा , जिनेन्द्र सेठी ,संजय सेठी , जेनेश झांझरी , चेतन गंगवाल , सुनील शाह , देवेंद्र सेठी , प्रकाश बड़जात्या , राजेश जैन , नीरज जैन ,

आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर आयोजित विनयांजलि सभा का संचालन मनीष अजमेरा ने किया । 

आभार आनंद चेन कासलीवाल माना

सादर प्रकाशनार्थ

      भवदीय

       आनंद जैन। कासलीवाल प्रदेश प्रवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!