एसडीईआरएफ ने महाकाल सुरक्षा को लेकर महाकाल मंदिर में की बैठक।उज्जैन महाकाल मंदिर में होमगार्ड बल की तैनाती के संबंध में डीआईजी ने दिये निर्देश

इरफान अंसारी उज्जैन

एसडीईआरएफ ने महाकाल सुरक्षा को लेकर महाकाल मंदिर में की बैठक।उज्जैन महाकाल मंदिर में होमगार्ड बल की तैनाती के संबंध में डीआईजी ने दिये निर्देश

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार महाकाल मंदिर एवं महालोक की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था आगामी दिवस में होमगार्ड विभाग को सौंपी जानी है। जिसके लिये आगामी दिनों में लगभग 500 नवीन होमगार्ड जवानों की भर्ती भी की जानी है। महाकाल की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के डी.आई.जी श्री मनीष अग्रवाल के द्वारा आज दिनांक 17/10/2024 को महाकाल कंट्रोल रूम में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड उज्जैन रोहिताष पाठक, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट, होमगार्ड उज्जैन होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट, महाकाल मंदिर सहायक प्रशासक जुनवाल, महाकाल मंदिर सुरक्षा प्रभारी प्लाटून कमाण्डर सुश्री हेमलता पाटीदार, होमगार्ड के अधिकारी एवं मंदिर में तैनात प्रायवेट सुरक्षा ऐजेंसी क्रिस्टल के अधिकारी, कर्मचारी सहित मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

डी.आई.जी द्वारा महाकाल मंदिर सहित महालोक का भ्रमण कर मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार सहित अन्य इंट्री पाइंट, पार्किंग स्थल, व्हीआईपी इंट्री पाइंट, मानसरोवर गेट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को रिव्यू किया गया। डी.आई.जी द्वारा दर्शन व्यवस्था को आर्दश बनाने हेतु कई निर्देश दिये गये, जिसमें मुख्यतः रिस्पोंस टाईम को न्यूनतम करना, श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सुलभता हो, विभिन्न आपदाओं जैसे, भगदड, आगजनी, आदि को लेकर मंदिर में समय-समय पर मॉकड्रिल आयोजित की जावे, जिससे आपदा की स्थिति में समय से रिस्पोंस किया जाकर जन हानि को रोका जा सके, इसके साथ ही मंदिर परिसर में नवीन निमार्ण के अनुसार एस.ओ.पी. एवं सुरक्षा प्लान तैयार किये जावें, महाकाल मंदिर कंट्रोल रूम को और अधिक प्रभावी बनाकर विभिन्न ऐंजेसियों के बीच बेहतर समन्वय बनाया जावे, मंदिर में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच स्पष्ट कार्य विभाजन हो जिससे प्रत्येक कर्मचारी की व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की जा सके, साथ ही दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिये रूट चार्ट जगह-जगह पर लगाया जाये जिससे की उन्हे परिसर में भटकना ना पडे एवं मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये। सुरक्षा में लगे जवानों की 10 दिवसीय ट्रेनिंग इस बात को ध्यन में रख कर की जावे कि उनका व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति आदर पूर्वक एवं विनम्र हो साथ साथ जवानों को डियूटी पर तैनात करने से पूर्व सम्पूर्ण मंदिर परिसर का विजिट कराया जाये, जिससे कि वे मंदिर परिसर के सभी पहुंटों से भलिभांति परिचित हो सकें, बल की तैनाती करते समय पीक आवर को ध्यान में रखा जावे, जिससे उस समय ज्यादा बल मंदिर परिसर में उपलब्ध हो साथ ही मंदिर को विभिन्न झोन में बांट कर झोन प्रभारी नियुक्त किये जावें एवं कंट्रोल रूम से प्रत्येक घण्टें पर सुरक्षा संबंधी अपडेट लिया जावे। बैठके के दौरान महाकाल सुरक्षा व्यवस्था से जुडे सभी सदस्यों के मध्य हुई चर्चा के दौरान यह सुझाव भी आया कि कुछ छोटी कस्टमाईज ट्राली का निर्माण कराया जाये, जिनमें दर्शनार्थी के मोबाईल जमा करवाकर उन्हे इक्ठठे एक्जीट गेट पर पहुंचाया जा सके ताकि वहीं से मोबाईलों को संबंधितों को प्रदान किया जा सके, जिससे समय भी बचेगा और आम लोगों की भी आसानी और सुविधा रहेगी।

इसके उपरांत डी.आई. जी ने होमगार्ड लाईन उज्जैन का निरीक्षण कर संभागीय स्तर की बैठक आयोजित की जिसमें डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड उज्जैन रोहिताष पाक, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट, होमगार्ड उज्जैन होमगार्ड संतोष कुमार जाट, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड शाजापुर / आगर मालवा श्री विक्रम सिंह मालवीय, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड देवास श्रीमती मधुराजेश तिवारी एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा, जिसमें बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दिवस में महाकाल मंदिर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाले जवानों की भर्ती सहित जवानों की ट्रेनिंग मुख्य मुद्दा रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!