छोटे सरकार ने दादाजी धाम पहुंचकर श्री बड़े दादाजी श्री छोटे दादाजी के दर्शन कर किया पूजन,पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ सभी के कल्याण के लिए धुनी माई में पेश की आहुति, उडाई चुनरी

शेख आसिफ खंडवा

छोटे सरकार ने दादाजी धाम पहुंचकर श्री बड़े दादाजी श्री छोटे दादाजी के दर्शन कर किया पूजन,पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ सभी के कल्याण के लिए धुनी माई में पेश की आहुति, उडाई चुनरी,

श्री छोटे दादा जी की आज्ञा अनुसार दादाजी धाम पर बने 84 खंबो का मार्बल का मंदिर, ,,छोटे सरकार,,

खंडवा ।। प्रतिवर्ष अनुसार दशहरे के पावन अवसर पर शनिवार को परमपूज्य संत श्री छोटे सरकार जी महाराज दशहरा पर्व पर हवन पूजन के लिये श्री दादा जी दरबार खंडवा पधारे, यहाँ वे प्रातः 11 बजे नागचून हवाई पट्टी से सीधा श्री दादा जी दरबार पहुंचे, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री छोटे सरकार ने दादाजी धाम पर श्री बड़े दादा जी महाराज की समाधि श्री पर और श्री छोटे दादा जी महाराज की समाधि श्री पर वेद पाठी पंडितों के साथ पूजन और 56 भोग का नेवेद्य अर्पित किया, पूजन पश्वचात् सभी के कल्याण के लिए श्री धूनी माई में ब्राह्मणों के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ हवन किया एवम हवन के बाद महाराज जी हरिहर भवन पर भक्तों ,मंदिर के सेवादारों और सभी गणमान्य नागरिकों से भेट एवं चर्चा की,मंदिर निर्माण पर श्री छोटे सरकार जी महाराज ने कहा की श्री छोटे दादाजी महाराज की पुरानी आज्ञा के अनुसार ही मंदिर निर्माण के लिए इतनी मकराना शिलाएं लाई गई है, यह ज्यादा भी है और मार्बल सैंड स्टोन से तुलना में अच्छा होता है, इसलिए हमारा ट्रस्टियो से निवेदन है कि दादाजी समाधि पर इससे मंदिर बने। 2017 में ट्रस्ट ने नीव में लोहे सरिए डाले थे, पत्थर के मंदिर में लोहे का इस्तेमाल वर्जित है, इसलिए प्रशासन ने जांच करके रोक लगा दी थी। कलेक्टर साहब द्वारा आहूत हुई मीटिंग में एक नक्शा भी तय हो गया था, बाद में मीटिंग्स में ट्रस्टी गण ने रुचि नहीं ली, इसलिए काम रुका है, सुनील जैन ने बताया कि हरिहर भवन में महापौर अमृता अमर यादव, आरती चौहान, अधिवक्ता राकेश थापक, राजेश डोंगरे, प्रमोद जैन,सुनील जैन, मनीष जैन ने भी अपनी बात रखते हुए छोटे दादा जी एवं भक्तों की इच्छा अनुसार दादाजी धाम पर भव्य मंदिर बने इसकी बात रखी, ट्रस्ट मंडल छोटे दादा जी की आज्ञा अनुसार सब की सहमति के साथ आगे होकर कोई निर्णय कर मंदिर का निर्माण शुरू करें, हरिहर भवन के पश्चात छोटे सरकार दुबे कालोनी में मानक राव आहावाड़ के घर पधारे और भक्तों को दर्शन लाभ देकर सत्संग किया। दादाजी धाम पर महापोर अमृता अमर यादव, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, राजेश डोंगरे, प्रमोद जैन,सुनील जैन,मानकराव

अव्हाड,आरती चौहान,अर्चना तिवारी, कमलेश राठौर, हर्शल यादव, भागचंद अग्रवाल, डॉक्टर अनिल दशोरे इंजीनियर सुनील दशोरे, तपन डोंगरे, शान्तनु डोंगरे, राकेश थापक, मंगलेश तोमर, मदन भाऊ, पंडित मनोज उपाध्याय, पिंकी दीक्षित, संगीता राठौर, पंडित प्रबल दीक्षित, जोधपुर से आचार्य रवि दत्त अग्निहोत्री, राजेंद्र रघुवंशी, धीरज मेंदीरत्ता उपस्थित थे,

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!