दिनांक 12/10/24 दशहरा पर्व पर जिला मुख्यालय अलीराजपुर में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा की जाने वाली मार्ग व पार्किंग की व्यवस्था

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

दिनांक 12/10/24 दशहरा पर्व पर जिला मुख्यालय अलीराजपुर में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा की जाने वाली मार्ग व पार्किंग की व्यवस्था।

अलिराजपुर – मुख्य कार्यक्रम का आयोजन फतेह क्लब मैदान पर होगा जिसमें सम्मिलित होने वाली जनता की सुविधा के लियें यातायात पुलिस द्वारा फतेह क्लब के आस-पास 6 वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है।

1. पुराना जिला पंचायत कार्यालय में VIP वाहन पार्किंग होगी।

2. शहर के मध्य से राजवाडा होकर फतेह क्लब पहुंचने वालों के लिये सिद्देश्वर मंदिर के पास दो पहिया पार्किंग रहेंगी।

3. पोस्ट ऑफिस व दाहोद नाका तरफ से आने वालो के लिये पंचेश्वर मंदिर में पार्किंग व्यवस्था रहेंगी ।

4. राक्सा तरफ से आने वालों के लिये नगर पालिका वाटर प्लांट पर पार्किंग रहेगी।

5. बस स्टैण्ड व हाट गली की ओर से आने वालो के लिये कलेक्टर निवास के सामने पार्किंग होगी।

6. नानपुर रोड से आने वालों के लिये कृषि उपज मंडी पर पार्किंग होगी।

शाम 05 बजे से फतेह क्लब के आसपास सभी तरफ से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आम्बुआ व चांदपुर तरफ से आकर नानपुर तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को दाहोद नाका से तुलसी माता मंदिर, असाडपुरा से बस स्टैण्ड व सिनेमा चौराहा होते हुए नानपुर कि तरफ डायवर्ट किया जावेगा।

शहर से होकर गुजरने वाले बड़े भारी वाहनों को अलीराजपुर की बाहरी सीमा पर निम्न स्थानों पर रोका जायेगा रोका जावेगा –

• नानपुर रोड पर रेल्वे ब्रिज के पास,

• आम्बुआ रोड पर जिला पंचायत के पास,

• चांदपुर रोड पर महादेव ढाबे के पास,

• उमराली रोड पर रेल्वे ब्रिज के पास।

साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था हेतु भी मुख्य बाजार में फिक्स पाईन्ट किये जायेंगे । कृपया यातायात व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग प्रदान करे ।

 

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!