मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया
आलीराजपुर,,,राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर अंतर्गत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मैं मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण भारत सरकार के कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित भारत 100 दिन कार्य योजना के उपलक्ष में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के कृषकों के साथ शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने सहभागिता की गई।
प्रशिक्षण डॉ. आर,के यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में कृषि महाविद्यालय इंदौर के प्राध्यापक डाॅ. आर.के. सिंह द्वारा भी कृषक एवं बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया ।इस प्रशिक्षण में 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण उपरांत आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में डॉ.मुकेश गुप्ता श्री मुकेश बेनल ,श्री संदीप सिंह तोमर सहयोगी रहे ।प्रशिक्षण समापन पर सहभागियों को प्रमाण पत्र वित्तरित गए।
Leave a Reply