गुना कलेक्टर द्वारा सहकारिता, खाद्य एवं कॉपरेटिव बैंक की मासिक समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति वितरण विभाग एवं कॉपरेटिव बैंक से संबंधित विभागों के कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान सहकारिता उपायुक्त श्री मुकेश जैन, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री अरस्तु प्रभाकर, जिला विपणन अधिकारी श्री रितविक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि खाद्य भण्डारण से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन सीसीबी बैंक से ली जावे और सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित किन-किन सोसायटियों का पैसा डूब में पडा़ है उनकी सूची उपलब्ध कराई जावें, साथ ही ऐसी सोसायटी जो चार्ज नहीं दे रही, उनकी सूची एसडीएम को उपलब्ध कराई जावे। अपने कॉपरेटिव इंस्पेक्टर को निर्देशित करें कि वह संबंधित एसडीएम के सतत् संपर्क में रहें।
इसी प्रकार जिले के कृषकों को सतत रूप से प्रेरित किया जावे कि वर्तमान में डीएपी की उपलब्धता कम है, विकल्प के रूप में अन्य उर्वरक का प्रयोग किया जा सकता है। डीएपी के स्थान पर वैकल्पिक रूप में एनपीके का उपयोग किया जावे। इस संबंध में कृषकों को सतत रूप से जानकारी प्रदान की जावे।
Leave a Reply