विशेष ग्राम पंचायत का आयोजन म्याना में ,किया गया 75 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीण जनों का हुआ सम्मान।
म्याना आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आज एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया , जिसमे 75 वर्ष से ऊपर के ग्रामीण जनों को सम्मान ग्राम पंचायत की ओर से किया गया , संपूर्ण देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुशंसा पर चलाया जा रहा है । आज म्याना में भी विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम किया गया ।
ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन म्याना के अम्बेडकर भवन में किया गया । जिसमें विशेष रूप पिरामल फाऊंडेशन से कमला चौहान एवं SHG ब्लॉक कॉर्डिनेटर ग्वालियर से सोना खान सम्मिलित हुई ।
सर्व प्रथम मुख्यातिथियों ने मां सरस्वती,महात्मा गांधी जी के चित्र पर मालार्पण, दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई।
इसके बाद म्याना के सचिव हरिओम सेन,एवं सहायक सचिव राहुल शर्मा द्वारा मंच आसीन अतिथियों ,75 वर्ष से अधिक ग्रामीणजनो एवं म्याना के पत्रकार साथियों का फूलमाला,श्रीफल,सोल देकर सम्मान किया गया । इसके बाद मुख्यतियों द्वारा अपने वक्तव्य ग्राम सभा में प्रस्तुत किए इसके बाद ग्राम सभा में PPC की एक वीडियो दिखाई गई ,ग्राम सभा द्वारा GPDP एवं GPFT पर म्याना सचिव हरिओम सेन द्वारा आगामी कार्यों को बताया। पिरामल फाउंडेशन की ओर से कमला चौहान ने विस्तार पूर्वक चाइल्ड फ्रेंडली, हेल्थी पंचायत एवं सेल्फ सेफिसिएंट संसाधन थीम पर विस्तार से बात की गई।
सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, एक पेड़ मां के नाम के अंर्तगत वृषारोपण किया गया व अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर म्याना के जनप्रतिनिधि के साथ साथ पत्रकार बंधु,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,छात्र/छात्रा,के साथ अनेक लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply