DGP ने सभी SP को दिए ये निर्देश: रात में गरबा खेलकर जब तक घर नहीं पहुंच जाती लड़कियां, तब तक पेट्रोलिंग करती रहेगी पुलिस

SJ NEWS MP

DGP ने सभी SP को दिए ये निर्देश: रात में गरबा खेलकर जब तक घर नहीं पहुंच जाती लड़कियां, तब तक पेट्रोलिंग करती रहेगी पुलिस

 भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस नवरात्र के त्योहार को लेकर अलर्ट मोड पर है। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को कई अहम निर्देश दिए है। रात में गरबा खेलकर जब तक महिलाएं और लड़कियां घर नहीं पहुंच जाती, तब तक पुलिस को पेट्रोलिंग करती रहेगी। गरबा स्थल के आसपास विशेष पेट्रोलिंग होगी। इसके साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। इसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है।

एमपी के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में सभी जोनल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल और इंदौर के आयुक्त, सभी जिलों पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षकों को कई निर्देश दिए।

सुधीर सक्सेना ने गरबा स्थल पर आवागमन के रास्तों पर ड्रोन कैमरों का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं का सहयोग लें और गरबा स्थल पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराई जाए। गरबा खत्म होने के बाद भी तब तक पुलिस पेट्रोलिंग चालू रहे, जब तक की सभी महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित घर न पहुंच जाएं। खुफिया तंत्र सक्रिय रखें।

इसके अलावा DGP ने कहा कि बार-बार अपराध करने वालों की हिस्ट्रीशीट तैयार करें। आदतन अपराधियों पर विशेष नजर रखें। पॉक्सो एक्ट और अन्य यौन अपराधों संबंधित फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहे मामलों के त्वरित निराकरण के लिए फालोअप लें। वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित न्याय दिलाने का कोशिश करें। एमपी के सभी स्कूलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बच्चों की सुरक्षा और संरक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप जिला प्रशासन के सहयोग से सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!