ग्राम पिपली में भागवत कथा में परमात्मा के नाम से गुण से स्वभाव से परमात्मा की करुणा से दया से हमारा परिचय करवाती है- पंडित प्रदीप शर्मा
पिपली गंधवानी ग्राम पिपली में पावन पितृ पक्ष के उपलक्ष्य पर श्री राम मंदिर प्रांगण पीपली में ग्राम पिपली वासियों द्वारा सामूहिक रूप श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया कथा के द्वितीय दिवस में पंडित श्री प्रदीप शर्मा बाकानेर वाले ने कहा कि भागवत कथा परमात्मा के नाम से गुण से स्वभाव से परमात्मा की करुणा से दया से हमारा परिचय करवाती है,
मन मे जीवन मे पर्मात्मा की भक्ति जाग्रत कर मनुष्य के मोक्ष के मार्ग को प्रशश्त करती है,ओर जहा भक्ति होती है वहा भगवान स्वत ही खिंचे चले आते है, चाहे वह निषाद घर हो केवट का घर हो शबरी का घर हो रैदास का घर हो भक्ति परमात्मा को ।।बंधन में डालती है , पितृ पक्ष में भागवत कथा श्रवण का विशेष महत्व है, कथा श्रवण से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Leave a Reply