आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन को मजबूती प्रदान करें – भरत पटेल
शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन की तैयारी एवं संगठन को मजबूत करने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लॉक शाखा उमरबन (बाकानेर) में आगमन हुआ, जहां पर कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए न्यू पेंशन योजना (एनपीएस), यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के बारे में बात की गई, साथ ही वरिष्ठता के संबंध में भी चर्चा की गई कार्यक्रम में आजाद अध्यापक शिक्षक जिला अध्यक्ष ओपी राठौर, राज्य अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्रसिंह सोलंकी, जिला सहसचिव मंसाराम जाखड़, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण डावर, मनावर तहसील अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, मनावर ब्लॉक अध्यक्ष कालुसिंह जर्मन,सहित उमरबन ब्लॉक शाखा के कार्यकारिणी कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मुवेल,सह संयोजक देवीसिंह सिसोदिया, मानसिंह वास्केल, राजेंद्र शर्मा ,अनिल पागनीस ,प्रकाश बोडिया, प्रवीण पाटीदार,शांतिलाल कलमें ,किशोर मुवेल, नारायण कनेल, वीरेंद्र सोलंकी सुखलाल कलमे, मंगलसिंह डावर सहित कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन कैलाश काग ने किया, आभार हरिनारायण गंधर्व ने व्यक्त किया , जानकारी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तेजालाल पंवार ने दी।
Leave a Reply