टीकमगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे आर. के. ऐस. के.कार्यक्रम द्वारा किशोर का शोर चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ
टीकमगढ़ जिले में संचालित राष्टीय किशोर स्वस्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत समस्त प्रशिक्षकों का होटल लक्ष्मी पैलेस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति टीकमगढ़ द्वारा ग्राम भारती महिला मंडल के ट्रेनरो को चार दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य से उपस्थित प्रशिक्षक आर. पी. शर्मा जी एवं कुलभूषण सिंह(भाईजी)
आर के ऐस के कार्यक्रम की जिला प्रभारी जागृति द्विवेदी जी ने एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रभु दयाल घोष ने पुष्प गुच्छ देकर भोपाल से आए प्रशिक्षकों का स्वागत किया और जिला प्रशिक्षक राजगढ़ से अनुराग दांगी, साक्षी दुबे का भी कार्य क्रम मे स्वागत किया गया और राष्ट्रगान से सत्र की शुरुआत की आगे प्रशिक्षण व किशोर का शोर पर चर्चा करते हुए साथिया एंथम गीत की प्रस्तुति की गई और गतिविधि एक दिन एक उंगली नाच रही थी,
ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के, गीत चंदा के गांव में तारों की छाव मे, बड़े मामा जी के घर छोटे मामा जी के घर, जैसी अनेक खेल गतिविधि एवं अन्य क्षमता वर्धन कार्यक्रम किए गए पोषण गतिविधि,समूह बनाकर सभी को अलग अलग विषय में कार्य जवाबदेही वितरित की गई प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कार्यक्रम मे जिला से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शोभाराम रोशन डीसी इंचार्ज जागृति द्विवेदी जी ने मौजूद रहकर प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया
और किशोर किशोरियों के साथ बेहतर सीख का उपयोग कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने सभी ट्रेनरो को मार्गदर्शन करते हुए कहा की जिला इकाई के लेकर आशा कार्यकर्ता हम सब जनभागीदारी से मिलकर इस राष्ट्रीय किशोर स्वस्थ्य कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करना है
इस अवसर पर जिले के समस्त 39 मास्टर ट्रेनर टीकमगढ़ से और एक एम. टी. दमोह सहित 40 ट्रेनर शामिल रहे।
Leave a Reply