हरदा थाना यातायात पुलिस द्वारा जिले में मॉडिफाईड सायलेंसर वाली बुलेटो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुलेट मोटर सायकलों पर कार्यवाही की गई । यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया की शहर के विभिन्न पाईन्टो पर यातायात पुलिस के जवानों को तैनात किया गया जहाँ से गुजरने वाली मॉडिफाईड सायलेंसर लगी बुलेटो को पकड़कर थाना लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
शहर में चौराहों ओर मार्गों पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा लगभग 25 से अधिक बुलेटो को थाना लाया गया जहाँ साउन्ड लेवल मीटर से सायलेंसर को चेक किये गये जिनमें 05 सायलेंसर माडिफाईड पाये गये जिनमें फटाके की आवाज निकल रही थी । सायलेंसरो को बुलेट से निकलवार जप्त किये गये , तथा उनके स्थान पर मानक स्तर का नया सायलेंसर लगवाया गया । वही यातायात पुलिस द्वारा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 22 चालान कर 8700 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप सुनेश , सउनि रूपसिंह उईके, सउनि सुरेन्द्र मालवीय , प्र.आर यशदीप, अनूप, अमर आरक्षक विजय, अंकज, अशोक, ललित शामिल रहे ।
Leave a Reply